बैरिया, बलिया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ के निर्देश पर चांददियर चौकी इचार्ज सूरज सिंह ने लाल बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को सीज कर दिया। इसके अलावा तीनों ट्रैक्टरों का चालान मोटर अधिनियम के तहत करते हुए खनन विभाग को भी विधिक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजा गया है।
उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि दो ट्रैक्टर लाल बालू टोला शिवन राय में एनएच 31 पर सीज किया गया, जबकि एक ट्रैक्टर बालू शोभा छपरा में सीज किया गया।एसएचओ ने बताया कि किसी भी हाल में लाल बालू का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जायेगा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments