बलिया के परिषदीय स्कूल के बच्चों के अभिभावकों के खाते में पहुंचा 19.46 करोड़

बलिया के परिषदीय स्कूल के बच्चों के अभिभावकों के खाते में पहुंचा 19.46 करोड़

-यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते, मोजे व स्टेशनरी के लिए डीबीटी के माध्यम से भेजी गई है धनराशि

-जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के सभागार में हुआ मुख्य कार्यक्रम

बलिया। जिले के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को बुधवार को 19 करोड़ 46 लाख 25,600 रुपए भेजे गए। यह धनराशि मुख्यमंत्री द्वारा डीबीटी एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के शुभारंभ करते ही उनके खाते में पहुंच गई। इससे एक लाख 62 हजार 188 बच्चे लाभान्वित होंगे। अभिभावक अपने पाल्यों के लिए यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते, मौजे व स्टेशनरी खरीद सकेंगे। लखनऊ में हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार व सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) पर किया गया। कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया।

यह भी पढ़े बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन

जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्राथमिक शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुआ है। कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों की काया बदल गई है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक काफी योग्य है और इसका असर भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शिक्षा सबसे ऊपर है।

यह भी पढ़े चाकूबाज शिक्षक का Video वायरल, छात्रा के अभिभावक को दौड़ाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसे ध्यान में रखते हुए विभाग के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी पूरे मनोयोग से निभानी चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद नगरपालिका चेयरमैन संत कुमार उर्फ मिठाई लाल ने प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वह नगर के पांच सरकारी विद्यालयों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित करेंगे। इसकी शुरुआत बहुत जल्द नगर के एक विद्यालय से होने जा रही है। उन्होंने विभागीय लोगों को भरोसा दिलाया कि नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के लिए जिस चीज की भी आवश्यकता होगी, वह उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शिक्षक से कहा कि उनके कंधों पर राष्ट्र निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी है इसे समझते हुए वह अपना योगदान दें। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में करीब दो करोड़ बच्चे पढ़ते हैं अगर इनका बौद्धिक विकास नहीं होगा तो देश प्रगति नहीं कर पाएगा। कार्यक्रम में प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों के बच्चों  अभिभावक भी आये थे। मुख्यमंत्री की ओर से कार्यक्रम का शुभारंभ करते ही उनके खाते में बारह सौ रुपए आने का मैसेज पहुंचने लगा, इससे उनके चेहरे खिल गए। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश सिंह के अलावा बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक सौरभ गुप्त, सत्येंद्र राय, ओपी सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्र, बलवंत सिंह, पंकज सिंह, मनीष ओझा आदि थे।

प्राप्त धनराशि से अभिभावकों खरीदना है यह
 
दो यूनिफॉर्म (छह सौ रुपये)
एक स्वेटर (दो सौ रुपये), 
एक जोड़ी जूते व दो जोड़ी मोजे (125 रुपये), एक स्कूल बैग (175 रुपये)
चार कॉपी, दो पेंसिल, दो कलम, दो पेंसिल कटर व दो रबड़ (सौ रुपये)

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video