लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 : बलिया और सलेमपुर संसदीय क्षेत्र का नामांकन आज से, प्रशासन ने किया रुट डायवर्जन, जानिएं यातायात व्यवस्था

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 : बलिया और सलेमपुर संसदीय क्षेत्र का नामांकन आज से, प्रशासन ने किया रुट डायवर्जन, जानिएं यातायात व्यवस्था

बलिया : लोकसभा सामान्य निर्वाचन नामांकन-2024 आज यानि 7 मई से बलिया में शुरू हो रहा है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था/रुट डायवर्जन किया है।

1. लोकसभा -72 बलिया के प्रत्याशीगण के लिए बैरियर/पार्किंग स्थल- लोकसभा 72 बलिया के प्रत्याशीगण, जो नामांकन हेतु आयेंगे। उनके काफिले के सभी वाहनों को सिविल लाइन चौकी के पास लगे बैरियर पर रोका जायेगा तथा सभी वाहनों को टीडी कालेज ग्राउण्ड में पार्क किया जायेगा। नामांकन हेतु केवल प्रत्याशी का वाहन ही टीडी कालेज चौराहे (कलक्ट्रेट मुख्य गेट) तक जायेगा तथा प्रत्याशी के वाहन से उतरने के पश्चात कलेक्ट्रेट के अन्दर प्रत्याशी सहित केवल 05 व्यक्ति को अन्दर जाने की अनुमति है। प्रत्याशी के वाहन को आस-पास उचित स्थान देखकर पार्क किया जायेगा।

2. लोकसभा-71 सलेमपुर के प्रत्याशीगण के लिए बैरियर/पार्किंग स्थल- लोकसभा 71 सलेमपुर के प्रत्याशीगण, जो नामांकन हेतु आयेंगे, उनके काफिले के सभी वाहनों को GGIC कालेज के पास लगे बैरियर पर रोका जायेगा। सभी वाहनों को GGIC कालेज ग्राउण्ड में पार्क किया जायेगा। नामांकन हेतु केवल प्रत्याशी का वाहन ही टीडी कालेज चौराहे (कलेक्ट्रेट मुख्य गेट) तक जायेगा तथा प्रत्याशी के वाहन से उतरने के पश्चात कलेक्ट्रेट के अन्दर प्रत्याशी सहित केवल 05 व्यक्ति को अन्दर जाने की अनुमति है। प्रत्याशी के वाहन को आस-पास उचित स्थान देखकर पार्क किया जायेगा।

3. लोकसभा -71 सलेमपुर के प्रत्याशीगण के काफिले के आगमन के समय सिकन्दरपुर, सुखपुरा की तरफ से आने वाले सामान्य ट्रैफिक, जो रोडवेज/चित्तूपाण्डेय/जिला अस्पताल को जाना चाहते हैं, उनकों कुँवर सिंह चौराहे पर रोककर पुलिस कार्यालय वाले मार्ग से होते मिड्ढी चौराहे वाले मार्ग से डायवर्ट किया जायेगा।

यह भी पढ़े जूता कारोबारियों के यहां अकूत दौलत देखकर IT अफसर भी हैरान : 40 करोड़ कैश मिला, गिनती अभी पूरी नहीं

4. लोकसभा- 72 बलिया के प्रत्याशीगण के काफिले के आगमन के समय शहर की तरफ से सामान्य ट्रैफिक, जो बहादुरपुर, सुखपुरा, सिकन्दरपुर व बाँसडीह की तरफ जाना चाहते हैं, उनकों टीडी कालेज चौराहे पर रोककर जिलाधिकारी आवास/परमन्दापुर वाले मार्ग से होते हुए, कुँवर सिंह चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। 

यह भी पढ़े JNCU Ballia : विश्वविद्यालयी परीक्षा में कुछ यूं नकल करते पकड़े गये परीक्षार्थी

नोट- इमरजेन्सी सेवा जैसे फायर सर्विस, एम्बुलेन्स, प्रशासनिक वाहनों के लिए छूट रहेगी।

यह भी पढ़े विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए दें आशीर्वाद : नीरज शेखर

Post Comments

Comments

Latest News

बैरिया तहसील बार एसोसिएशन : उमेश सिंह अध्यक्ष, मिथिलेश सिंह उपाध्यक्ष ; महामंत्री बनें विनय सिंह बैरिया तहसील बार एसोसिएशन : उमेश सिंह अध्यक्ष, मिथिलेश सिंह उपाध्यक्ष ; महामंत्री बनें विनय सिंह
बैरिया, बलिया : बैरिया तहसील बार एसोसिएशन के शनिवार को हुए चुनाव में अधिवक्ता उमेश कुमार सिंह ने एक मत...
राधाकृष्ण अकादमी में रोमांचक तीन दिवसीय समर कैंप का समापन
जूता कारोबारियों के यहां अकूत दौलत देखकर IT अफसर भी हैरान : 40 करोड़ कैश मिला, गिनती अभी पूरी नहीं
फूल हूं...  तासीर मेरी तितलियों से पूछना
19 मई 2024 : कैसा रहेगा अपना Sunday, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया : पशु बाड़ा में लगी आग, 6 गोवंश झुलसे
Road Accident in Ballia : बाइक सवार की टूटी सांस, परिवार में मचा कोहराम