बलिया। तहसीली स्कूल बलिया में शारदा कार्यक्रम (स्कूल हर दिन आएं) के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ करते हुए जिला समन्वयक सुधीर पांडेय ने खंड शिक्षा अधिकारियों, न्याय पंचायत समन्वयकों व बीआरसी पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटरों को शारदा अभियान के बारे में बारे में बारीकी से जानकारी देते हुए उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
पहले चरण में 30 मार्च तक पंजीकरण तथा 20 अप्रैल तक परिषदीय स्कूलों में नामांकन कराया जायेगा। साथ ही दूसरे चरण में 21 मई से 30 जून तक पंजीकरण कर 20 जुलाई तक नामांकन कराया जायेगा। इसके साथ ही नव नामांकित बच्चों के लिए प्रथम चरण में 21 अप्रैल से 30 अप्रैल एवं दूसरे चरण में 21 जुलाई से 31 जुलाई तक की अवधि में उनके ज्ञान लेवल का निर्धारण किया जायेगा। इस मौके पर राज्य स्तर पर नामित प्रशिक्षक रित्विक पात्रा, बीएसए संतोष कुुमार राय, जिला समन्वयक ओमप्रकाश सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
