लखनऊ। शिक्षक-कर्मचारी-अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के महाहड़ताल को लेकर सरकार सकते में है। शायद यही कारण है कि 06 फरवरी को शायं 5 बजे आनन-फानन में मुख्य सचिव (उत्तर प्रदेश शासन) ने लोक भवन में बैठक बुलाई है। कर्मचारी-शिक्षक-अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के संयोजक हरि किशोर तिवारी के नाम से जारी पत्र की प्रति उप्रप्राशिसं के प्रदेश अध्यक्ष व कर्मचारी-शिक्षक-अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष दिनेश शर्मा व चेयरमैन संघर्ष समिति पेंशन बहाली मंच को आमंत्रित किया गया है।
