गोरखपुर। पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर- मुजफ्फरपुर रेल खण्ड पर घोसवार एवं गोरौल स्टेशनों पर 02 दिसम्बर को पावर एवं ट्रैफिक ब्लाक लिये जाने के फलस्वरूप गाड़ियों को रि-शिड्यूल एवं रेगुलेट कर चलाया जायेगा।
रि-शिड्यूलिंग
–02 दिसम्बर 2018 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 320 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी ।
-02 दिसम्बर 2018 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 230 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी।
-02 दिसम्बर 2018 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 150 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी ।
– 02 दिसम्बर 2018 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 360 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी।
-01 दिसम्बर 2018 को टाटा से प्रस्थान करने वाली 18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 260 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी।
-02 दिसम्बर 2018 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 120 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी।
रेगूलेशन (नियंत्रित कर गाड़ी का संचलन)
-30 नवम्बर 2018 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस उत्तर एवं पूर्वोत्तर रेलवे पर 220 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-01 दिसम्बर 2018 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12554 नई दिल्ली-बरौनी वैषाली एक्सप्रेस उत्तर, उत्तर मध्य एवं पूर्वोत्तर रेलवे पर 275 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-01 दिसम्बर 2018 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस उत्तर मध्य एवं पूर्वोत्तर रेलवे पर 250 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-01 दिसम्बर 2018 को डिब्रूगढ़ टाउन से प्रस्थान करने वाली 15909 डिब्रूगढ़ टाउन-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
