बलिया। श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में होने वाले प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि आज (10 जून) को समाप्त हो गई। अब 11 जून से अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
प्रवेश परीक्षा के संयोजक डॉ. आरपी राघव व सह संयोजक डॉ. राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि टीडी कालेज में प्रवेश के दौरान अधिभार लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के समय अपने संबंधित प्रमाण पत्र साथ में लाने होंगे। बताया कि 17 जून को सुबह 10 से 12 बजे तक पहली पाली में होने वाली बीए की परीक्षा के लिए शहर में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ये परीक्षा केंद्र हैं टीडी कालेज, टाउन इंटर कॉलेज और अनिता मेमोरियल स्कूल हैबतपुर। परीक्षा केंद्रों की सूचना परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी अंकित रहेगी।
उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 17 जून को शाम की पाली में एमकॉम व एमए राजनीति विज्ञान की परीक्षा 3 से 5 बजे तक होगी। 18 जून को सुबह की पाली में बीएससी एजी व शाम की पाली में एमए (समाज शास्त्र), एमएस एजी तथा एमएससी केमिस्ट्री की प्रवेश परीक्षा होगी। 19 जून को बीएससी (मैथ) व एमए (सैन्य विज्ञान) तथा शाम की पाली में एमएससी एजी (बॉटनी), बीएससी (बायो), एमए (हिंदी), एमए (अर्थशास्त्र) व एमएससी (जूलॉजी) की परीक्षा कराई जाएगी। 20 जून को सुबह की पाली में बीकॉम व एमएससी (केमिस्ट्री) तथा शाम की पाली में एमएससी (बॉटनी), एमएससी (एजी) इकोनॉमिक्स व एमए (प्राचीन इतिहास) व एमए (भूगोल) की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न होगी।


